धनु

व्यक्तिगत जीवन

पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंध सुदृढ़ होंगें। घर पर विश्राम करने के लिए आज अच्छा समय है। सभी प्रकार की टकराव की स्तिथियों से बचें। कुछ घरेलू वस्तुओं की खरीद संभव है।

व्यापार/व्यवसाय

आज आप उत्साह से भरे रहेंगें और अपने कार्य को पूरी निपुणता से करने में सक्षम हो जाएंगें । आप को कैरियर सम्बंधित एक रोमांचक अवसर की पेशकश की जा सकती है। धन-संबंधी लाभ के संकेत मिल रहे हैं। संचार माध्यम या जनसंपर्क संबंधित कार्यों में जुटे लोगों को यश प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य

शानदार मौसम आप के उज्ज्वल दिन की शुरुवात करेगा । स्वास्थ्य से संबंधित आपके सभी प्रयास आज फलित होंगें । योग और ध्यान से अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा ।

यात्रा

कुछ समय के लिये अपनी बोरियत पर काबू पाने में यात्राएं सहायक साबित होंगीं. आप सफर के दौरान उत्साही रहेंगे।

भाग्य

किस्मत आज आप पर मुस्कुरा रही है। अपनी निष्ठा से आप कुछ भी हासिल करने में सक्षम रहेंगें ।

भावनाएं

आप आज मित्रतापूर्ण और हंसमुख चित्तवृत्ति में रहेंगें। आपका मित्रों और परिवार के साथ जश्न मनाने का मन करेगा। प्रसन्नता का बोध चरम सीमा पर होगा।

राशि अक्षर: No Data Available

No Data Available

राशि अक्षर: Bha, Dha, Pha, Dha | भ, ध, फ, ढ

धनु राशिफल | सैजिटेरीयस होरोस्कोप

स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। वर्ष की शुरुआत सेहत के दृष्टिकोण से शुभ नहीं रहेगी। दाँतों में दर्द होने की सम्भावना बन रही है। भोजन में वसा और प्रोटीन ज्यादा होने के कारण आपको समस्या होगी। यदि आपको कोई पुरानी चोट लगी हुयी है तो वो ठीक हो जायेगी। गुरु आपके छठे भाव में स्थित रहेंगे जिसके कारण आपका दवाइयों पर धन खर्च होगा। अचानक बीमार होने के योग बन रहे हैं। मई महीने के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। जुलाई से सितम्बर के बीच किसी सर्जरी का सामना करना पड़ सकता है।

आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपका आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा। वर्ष की शुरुआत में गुरु के छठे भाव में होने से आपको कानूनी मामलों पर भी धन खर्च करना पड़ेगा। लोन से जुड़े कार्यों में आपको बड़ी सफलता मिलेगी। यदि आप कोई दूसरा व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपको पर्याप्त निवेश की मदद मिल सकती है। आप दूसरों की मदद करने का भी भरसक प्रयास करेंगे। मार्च के बाद शनि की ढैया आपको बड़े निवेश में सावधानी रखने के संकेत दे रही है। कानूनी मामलों में वाद-विवाद में आपको बचना चाहिये। भावुकता में आकर किसी को बड़ी धन राशि उधार में न दें। वर्ष के अन्तिम दो महीने में आपको धन के मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष के शुरुआती भाग में आप घर से कुछ दूर रह सकते हैं। परिवार के लोग आपसे काफी ज्यादा अपेक्षा रखेंगे। जिसके कारण आपके ऊपर थोड़ा दबाव रहेगा। लेकिन फिर भी आप परिवार पर काफी ध्यान देंगे। इससे आपकी सामाजिक छवि में सुधार होगा। जून से अगस्त महीने के बीच आपको गृहकलह का सामना करना पड़ सकता है। सम्पत्ति के मामलों को लेकर रिश्तेदारों के साथ आपके सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। अजनबी लोगों पर आँख-मूँदकर विश्वास न करें। सितम्बर मास के दौरान घर के बुजुर्ग सदस्यों की सेहत का विशेष ध्यान रखें।

प्रणय जीवन: इस वर्ष वैवाहिक जीवन सामान्य ही रहेगा। छोटी-मोटी नोंक-झोंक लगी ही रहेगी। यात्राओं के दौरान अविवाहित लोगों को जीवनसाथी मिल सकते हैं। जिन लोगों का वैवाहिक जीवन खराब चल रहा है उन्हें जनवरी से अप्रैल के बीच थोड़ा सावधानी रखनी चाहिये। मई के बाद प्रेम सम्बन्धों को वैवाहिक सम्बन्धों में परिणित कर सकते हैं। अपनी वाणी में अहंकार भाव न आने दें। इससे आपके प्रेम सम्बन्ध भी प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन आप प्रेमी जन का साथ अवश्य देंगे। अन्तिम तिमाही में वैवाहिक जीवन की बाधाओं का निवारण होगा।

शिक्षा और करियर: इस वर्ष आपको काफी उतार-चढाव का सामना करना पड़ेगा। वर्ष की शुरुआत में आपको जॉब में बदलाव के अवसर मिलेंगे। किन्तु शिक्षार्थियों के लिये मई तक का समय कुछ खास नहीं है। लम्बे समय से अटके हुये प्रमोशन के मामले फरवरी-मार्च में हल हो सकते हैं। यदि आप कोई बड़ा व्यापार करने की योजना बना रहे हैं तो जुलाई से सितम्बर के बीच में कोई नया काम न करें। आपको इस वर्ष लालच से बचना चाहिये। पत्रकारिता और IT क्षेत्र की शिक्षा में शानदार लाभ और करियर के बेहतरीन विकल्प प्राप्त होंगे। राहु की उत्तम स्थिति से सोशल मीडिया के माध्यम से आपको व्यवसाय में उत्तम लाभ मिलेगा।

समाधान: प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मन्दिर में जाकर उन्हें नारियल अर्पित करें और दूध से अभिषेक करें।
 

Top
Hindi