तुला

व्यक्तिगत जीवन

मित्रों के साथ मनाया गया जश्न आपको अत्याधिक आनंदोल्लास देगा. आपके अतीत से कोई अपना आप के संपर्क में आएगा जिससे आज का दिन एक यादगार दिन बन जायेगा । अपने जीवन साथी के साथ अपनी अंतरंग भावनाओं को साझा करने के लिए आज बढ़िया दिन है।

व्यापार/व्यवसाय

आकस्मिक लाभ होने की संभावना अधिक हैं। किसी अनुकूल संपर्क के कारण आप अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम हो पायेंगें । मित्र और सहकर्मी आपके प्रयासों में आप का समर्थन करेंगे। आपको अपने कार्य क्षेत्र में असीम विजय प्राप्त होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

आज आप को अच्छे स्वास्थ्य का सौभाग्य प्राप्त होगा । आप बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगें और जॉगिंग, ट्रैकिंग, आदि जैसे कुछ शारीरिक व्यायामो में सम्मिलित होंगें.

यात्रा

आपकी यात्राएं फलीभूत होंगीं। आप अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ आमोद विहार और सैर सपाटे की योजनयें भी बना सकते है।

भाग्य

आज किसी अच्छी खबर से आप का दिन बन जायगा । पिछले कुछ दिनों के अपने प्रयासों में आप को सफलता प्राप्त होगी जिसमें आपके मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें ।

भावनाएं

आज का दिन आप के लिए भावनात्मक ताज़गी और नवीकरण लाएगा। आप का मिज़ाज़ सकारात्मक होगा और आप दूसरों पर एक अच्छा प्रभाव बनाने में सफल होंगें

राशि अक्षर: No Data Available

No Data Available

राशि अक्षर: Ra, Ta | र, त

तुला राशिफल | लिब्रा होरोस्कोप
 

स्वास्थ्य: वर्ष के शुरुआती महीने आपके स्वास्थ्य के लिये बेहतरीन रहेंगे। व्यस्तता के कारण आपको थकान महसूस होगी। यात्राओं के दौरान आप कई बार कठिनाई महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों को कोरोना जैसी बीमारियों की समस्या पहले हो चुकी है उन्हें प्राणायाम और अपनी जीवनशैली में सुधार कर लेना चाहिये। मई से सितम्बर महीने के बीच लीवर के रोगियों को कुछ समस्या हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को जुलाई के बाद ज्यादा विशेष देखभाल करनी चाहिये। एनीमिया और थायराइड से पीड़ित महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम रहने वाली है। वर्ष की शुरुआत बहुत शुभ रहेगी। अटके हुये धन के वापस मिलने के योग बन रहे हैं। सम्पत्ति के मामलों में आपको बड़ा लाभ होगा। लेकिन कुछ मामले उलझने की सम्भावना भी बन रही है। अवैध माध्यमों से धन कमाने से बचें। वर्ष के मध्य में शेयर मार्केट में निवेश में नुकसान हो सकता है। आप वर्ष के दूसरे भाग में विलासिता के संसाधनों में धन खर्च करेंगे। लेकिन आपको बचत पर काफी ध्यान देना चाहिये। जुलाई से नवम्बर के बीच पैतृक सम्पत्ति से जुड़े मामलों की समस्या दूर होगी। आपकी आय के लिये वर्ष की अन्तिम तिमाही बेहतरीन रहेगी।

कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष आपको कई व्यर्थ के विवादों में उलझना पड़ सकता है। वर्ष का शुरुआती भाग आपके लिये बेहद शुभ रहेगा। परिवार में आपका महत्व बढ़ेगा। घर में कई शुभ आयोजन होने की सम्भावना है। इसके लिये फरवरी-मार्च बेहद शुभ रहेगा। 4 फरवरी को गुरु के मार्गी होने से परिवार को लेकर कई पुरानी समस्याओं का निवारण होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। लेकिन आपको जून के बाद अपने पिता की सेहत का खास ध्यान रखना पड़ेगा। 18 मई के बाद राहु का आपके पञ्चम भाव में गोचर आपकी सामाजिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है। बच्चों की संगत का विशेष ध्यान रखें।

प्रणय जीवन: वैवाहिक जीवन में प्रेम और रोमान्स बढ़ेगा। आप छोटी-छोटी बातों को सम्वाद के माध्यम से आसानी से सुलझा लेंगे। लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल्स विवाह को लेकर योजना बना सकते हैं। आप अपने रिश्तों को काफी अच्छी तरह से निभायेंगे। फरवरी मास में अपने प्रेमी को गिफ्ट दे सकते हैं। जुलाई के महीने में आपको क्रोध पर नियन्त्रण रखना चाहिये, इससे आप रिश्तों को बचा सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य अक्टूबर के बाद प्रभावित हो सकता है। अपनी भावनाओं को जीवनसाथी पर न थोपें।

शिक्षा और करियर: वर्ष की प्रथम तीन महीनो में फाइनेंस और पब्लिक रिलेशन से जुड़े कार्यो में बड़ी सफलता मिल सकती है। जॉब में आपको कठिन कार्य सौंपे जा सकते हैं। उच्चाधिकारी आपकी योग्यता का परीक्षण करने का प्रयास करेंगे। कृषि सम्बन्धी कारोबार में अच्छी पैदावार से आर्थिक लाभ होगा। राहु के पञ्चम भाव में गोचर के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा में बदलाव आने की सम्भावना बन रही है। यदि किसी नये कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं तो पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें। अन्यथा उसे बीच में छोड़ने का विचार भी मन में आयेगा। अक्टूबर के बाद शिक्षा और करियर से जुड़ी बाधा दूर होगी।

समाधान: प्रत्येक बृहस्पतिवार गाय को जौ खिलाना लाभकारी होगा। निम्नलिखित मन्त्र का नित्य जाप करें।
 

Top
Hindi