सिंह

व्यक्तिगत जीवन

अपने हितैषियों के साथ आपके रिश्तें अब बहुत सुचारू और घनिष्ट हो जायेगें । आपके निजी संबंधों में सुधार होगा। योग्य अविवाहितों को आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। ससुराल की तरफ से आर्थिक लाभ होने की संभावना हैं ।

व्यापार/व्यवसाय

काम की स्थिति में सुधार होगा। आपकी वफादारी और मेहनत से काम करने की प्रकृति की वजह से आपको मान्यता मिलेगी । कारोबार बहुत लाभदायक रहेगा । निवेश और अचल संपत्ति से आर्थिक लाभ की संभावना है। आप को व्यापर में नए ग्राहक मिलेंगें ।

स्वास्थ्य

आप की सेहत बढ़िया रहेगी । आप तगड़ा महसूस करेंगें और आपकी शारीरिक सहनशक्ति उम्दा होगी । आने वाले दिनों में अपने शरीर को निरोगी और तंदरुस्त रखने को प्राथमिकता दें; इससे आप आकस्मिक होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचें रहेंगें । कोई नयी स्वास्थ्य प्रणाली आरम्भ करने में बुद्धिमानी होगी ।

यात्रा

परिवार के साथ धार्मिक महत्व के स्थानों पर यात्रा की संभावना है। इस यात्रा से आप अधिक सक्रिय, ऊर्जावान और निर्मल बन जायेंगें ।

भाग्य

आज आपके लिए उन भाग्यशाली दिनों में से एक है जब किस्मत आप पर मुस्करा रही है । यह आप को इतनी उंचाईयों तक ले जाएगी जिसके बारे में आपने सपना भी न देखा हो ।

भावनाएं

आपका संवेदनशील, आध्यात्मिक पक्ष पूरी ताकत में आज उभर कर सामने आएगा। सकारात्मक वृद्धि के बावजूद, आप बेचैन महसूस करेंगें और शांति के लिए तरस जायेंगें ।

राशि अक्षर: No Data Available

No Data Available

राशि अक्षर: Ma, Ta | म, ट

सिंह राशिफल | लियो होरोस्कोप
 

स्वास्थ्य: वर्ष 2025 में आपका स्वास्थ्य काफी सामान्य रहेगा। वर्ष के शुरुआती भाग जनवरी से अप्रैल तक के समय में स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा। मधुमेह के रोगियों को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इसीलिये आपको अपने खानपान पर काफी ध्यान देना चाहिये। 29 मार्च को शनि आपके पञ्चम भाव में दृष्टिपात करेंगे जिसके कारण पेट में गैस और पाचन सम्बन्धी परेशानी होने के योग बन रहे हैं। आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी। लेकिन नवम्बर-दिसम्बर के आसपास आप शरीर में थकावट और दर्द की शिकायत हो सकती है। भोजन में स्वाद के बजाय गुणकारी और पोषक तत्वों को अवश्य शामिल करें।

आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपको अपने काम में बड़ा विस्तार करने का अवसर मिलेगा। लोग आपकी सहायता करने को उत्सुक रहेंगे। जिसको लेकर आप कर्ज या ऋण भी ले सकते हैं। अप्रैल के बाद एक पुराने ऋण से आपको मुक्ति मिल सकती है। लेकिन यह वर्ष उन लोगों के लिये बहुत अच्छा है जो अभी तक आर्थिक रूप से स्थिर नहीं हुये हैं। उन्हें कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ा सम्मान मिल सकता है। लेकिन फिर भी व्यापारिक एग्रीमेन्ट आदि सावधानी पूर्वक करें। जुलाई से सितम्बर माह के मध्य का समय नये निवेश को लेकर शुभ नहीं रहेगा। टैक्स और प्रॉपर्टी रेन्ट आदि को लेकर फरवरी और मार्च में कुछ समस्या रहेगी।

कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सन्तान को करियर में शानदार अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। अपनी समस्याओं को मित्रों से अवश्य साझा करें। जून से सितम्बर मध्य के बीच मित्रों से भी कुछ अनबन हो सकती है। जिसे आप बातचीत द्वारा सुलझा लेंगे। परिवार पर आपको ध्यान देते रहना पड़ेगा। आपको छोटी-छोटी बातें भी काफी प्रभावित करेंगी। जिसके कारण आप गुस्सा हो सकते हैं। ऐसे में शब्दों का चयन संयमपूर्वक करें। मित्रों के ऊपर ज्यादा विश्वास करना आपके ऊपर भारी भी पड़ सकता है।

प्रणय जीवन: वर्ष का पूर्वार्ध प्रेम विवाह के लिये हितकर नहीं रहेगा। लेकिन वर्ष के अन्तिम महीने इसके लिये हितकारी सिद्ध होंगे। इस वर्ष दाम्पत्य जीवन को लेकर आप भाग्यशाली रहेंगे। जीवनसाथी के साथ नजदीकियों में वृद्धि होगी। लेकिन जिन लोगों का विवाह तय नहीं हुआ है उनके लिये वर/वधू खोजने में परिजनों को थोड़ी असुविधा होगी। प्रेम सम्बन्धों के लिये वर्ष सामान्य रहेगा। मई-जून के महीने के आसपास प्रेमी जोड़ों के बीच किसी कारण मनमुटाव हो सकता है।

शिक्षा और करियर: वर्ष का शुरुआती भाग शिक्षा और करियर के लिये सकारात्मक रहने वाला है। आप काफी आक्रामकता के साथ अपने काम को आगे बढ़ाने में लगे रहेंगे। तकनीकी का उन्नत प्रयोग करने से आपकी कार्यक्षमता और परिणामों में भी सफलता मिलेगी। शनि की साढ़े साती के प्रभाव में आने के कारण अप्रैल से जुलाई के बीच सरकारी जॉब कर रहे लोगों को इस वर्ष विवादों को लेकर सावधान रहना चाहिये। गुप्त शत्रु आपको कार्यक्षेत्र में परेशान करने का प्रयास करेंगे। करियर को लेकर जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। मई माह में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बेहतरीन सफलता मिल सकती है।

समाधान: मंगलवार को हनुमान जी के मन्दिर में घी का दीपक लगायें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 

Top
Hindi