मकर

व्यक्तिगत जीवन

घर पर हो रहे शुभ प्रसंग आपको बहुत खुशी देंगे। आप मित्रों के साथ अपनी इस खुशी को बांट सकते हैं। आपको किसी करीबी से अप्रत्याशित उपहार प्राप्त हो सकता है। आप अपने पति या पत्नी के साथ प्रेम भरे पलों का आनंद ले सकते हैं।

व्यापार/व्यवसाय

आज मजबूत और विश्वसनीय सूझ बूझ के चलते वित्तीय मामलों के संबंध में निर्णय लेने का उत्तम समय है । इस समय किया गया उचित निवेश भविष्य में बहुत लाभ देगा । आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए विभिन्न फंडों में कुछ पैसों का निवेश कर सकते हैं ।

स्वास्थ्य

आज एक नई स्वास्थ्य व्यवस्था की शुरुवात करने के लिए एक उत्तम दिन है। जीवन शैली बदलने के लिए किये गये प्रयास सफल परिणाम देंगें। मैदानी गतिविधियों से आप को लाभ होगा। योग और ध्यान से आप को मन की शांति मिलेगी ।

यात्रा

कुछ बाधाएं आपकी यात्राओं को स्थगित कर सकती हैं। आप यात्रा करते भी हैं तो आपको परेशानियों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भाग्य

आज का दिन एक उत्कृष्ट दिन है; दोनों व्यक्तिगत और व्यवसायिक तौर पर हालात आप के लिए अनुकूल रहेंगे । आप का विश्वास है कि आप और अधिक के लायक है - और यही आपकी सफलता की कुंजी है।

भावनाएं

आप अंदर से कुछ परेशान रह सकते है। धैर्य ना खोएं; यह सिर्फ एक अल्पकालीन स्थिति है और आप इसे आसानी से पारित कर लेंगें।

राशि अक्षर: No Data Available

No Data Available

राशि अक्षर: Kha, Ja | ख, ज

मकर राशिफल | कैप्रीकॉर्न होरोस्कोप

स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लम्बे समय से किसी बीमारी का इलाज ले रहे हैं तो उसके इलाज में जनवरी से अप्रैल के बीच काफी लाभ होगा। शनि की तीसरी दॄष्टि आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बुरा असर डालेगी। जिसके कारण ज्यादा नशा करने वाले लोगों को फेफड़ों में गम्भीर समस्या हो सकती है। अप्रैल महीने के बाद शराब और माँसाहार से आपको बचना चाहिये। जुलाई से सितम्बर के बीच एसीडिटी की ज्यादा समस्या होने की आशंका है। काम को लेकर तनाव हो तो आराम अवश्य करें।

आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत आपके लिये आर्थिक दृष्टि से अच्छी रहेगी। नये प्रोजेक्ट्स के माध्यम से धन लाभ होगा। आप अपनी बचत को लेकर काफी सचेत रहेंगे। फिर भी शनि के द्वितीय भाव में गोचर होने से आपको म्युचुअल फण्ड और इंश्योरेंस के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। अप्रैल से जून तीन महीने ठीकठाक रहेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में आप सम्पत्ति में निवेश का विचार बना सकते हैं। मई माह में आपके दूसरे भाव में गोचर करने वाला राहु आपको गलत मार्गों से धन कमाने की प्रेरणा दे सकता है, जो की आपके लिये काफी घातक हो सकता है।

कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिये शुभ रहेंगे। दूसरे भाव में गुरु की दृष्टि के कारण कुटुम्ब में सब कुशल रहेगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मई के बाद परिवार में कुछ बँटवारे जैसी बातें हो सकती है। आपकी बातों को लोग बढ़ा-चढा़कर पेश करेंगे। परिवार में आपके विरुद्ध बहुत सारी बातें होती रहेंगी। विवाह योग्य सन्तान के विवाह को लेकर तनाव हो सकता है। लेकिन इस वर्ष आपके सामाजिक सम्पर्क भी काफी मजबूत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। अगस्त से दिसम्बर के बीच परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।

प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपसी सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। मई महीने में किसी कारणवश प्रेम सम्बन्धों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको सत्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। राहु आपसे मिथ्या और कटु सम्भाषण करवा सकता है, जो कि निजी सम्बन्धों के लिये बिल्कुल अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास अवश्य करें। अविवाहित लड़कियों को इस वर्ष नये सम्बन्धों को लेकर सावधानी रखनी चाहिये। जनवरी से अप्रैल के बीच का समय नि:सन्तान दम्पतियों के लिये एक अवसर की तरह है। आप व्यापार और कार्यक्षेत्र में भी जीवनसाथी की सलाह ले सकते हैं। जिससे आपको काफी लाभ होगा। जुलाई एवं अगस्त का महीना वैवाहिक सम्बन्धों के लिये शुभ नहीं रहेगा। वर्षान्त में वैवाहिक परेशानियाँ दूर होने की सम्भावना है।

शिक्षा और करियर: वर्ष का शुरुआती भाग पढ़ाई के लिये काफी अच्छा रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा को लेकर गम्भीर हैं तो मार्च तक समय बेहतरीन रहने वाला है। परीक्षाओं में उत्तम परिणाम मिलने से बड़े प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश मिल सकता है। बॉस आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। 18 मई के बाद गुरु के मिथुन राशि में गोचर के परिणाम स्वरूप विदेश से जॉब के अवसर मिल सकते है। ऐसा भी सम्भव है कि आप विदेश में बस जायें। कार्यक्षेत्र में आपको शानदार उपलब्धियाँ मिल सकती है। कानूनी शिक्षा ले रहे जातकों को कुछ संघर्ष करना पड़ेगा। सितम्बर से दिसम्बर के बीच का समय करियर में प्रयोग करने के लिये ठीक नहीं है।

समाधान: गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
 

 

Top
Hindi